(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/अजमेर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अयोध्या के रामलला मंदिर में धर्म ध्वजा फहराई ।इसे लेकर पूरे देश मे जश्न मनाया गया ।पुष्कर के भाजपाईयो ने जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापति के नेतृत्व में ब्रह्मचौक स्थित पार्टी के कार्यालय मे धर्म ध्वजा फहराकर अपनी खुशी का इजहार किया ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक ने बताया कि केबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत के निर्देशानुसार और निवर्तमान सभापति कमल पाठक के सान्निध्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।उन्होने बताया कि अयोध्या में रामलला के मंदिर में धर्म ध्वजा फहराना देश और सनातन संस्कृति के लिए गौरव की बात है ।इस गौरवशाली क्षण को मनाना गर्व की बात है ।
इस दौरान देहात जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापति,मंडल अध्यक्ष भुवनेश पाठक, जिला प्रवक्ता अरुण वैष्णव, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी देवी पाराशर देवांश दामू पाराशर, यश पाराशर,लक्ष्मी कांत गौड़,राघव पाराशर सहित अनेक भाजपाई मौजूद रहे।
