इसुआपुर । प्रखंड के डुमरी छपियां गांव में शुक्रवार को अखंड अष्टयाम आयोजित हुई। पूर्व में सैकड़ों की संख्या में कुंवारी कन्याओं, महिला व पुरुष श्रद्धालुओं में हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ बकवां बाजार के शिव मंदिर के प्रांगण स्थित तालाब से जलभरी की। वहां से जलभरी जुलूस काली स्थान, जंगली ब्रह्मस्थान होते हुए लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय कर डुमरी गांव के नवनिर्मित विद्यालय भवन परिसर स्थित यज्ञ स्थल पहुंची।
जहां आचार्य जयराम मिश्रा, मणि तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, विक्रम पांडेय ,रामदेव तिवारी, आदित्य तिवारी,जगदीश पांडेय ,उमेश तिवारी, सुरेश तिवारी तथा विवेक पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अष्टयाम की शुरुआत हुई। यजमान के रूप में रोहित सिंह तथा उनकी धर्मपत्नी खुशबू देवी थे।
जलभरी जुलूस का नेतृत्व विजय सिंह, शिवदयाल सिंह, सुरेंद्र राय, कामाख्या सिंह,मनोज सिंह व अन्य कर रहे थे। जुलूस में दो रथों पर सवार शिव पार्वती तथा श्री राम जानकी व लक्ष्मण की झांकी आकर्षण के केंद्र बने हुए थे ।अष्टयाम समाप्ति के उपरांत शनिवार की रात ब्यास हेमंत गिरी और मनोकामना सिंह के बीच दुगोला कीर्तन का आयोजन किया गया है।
फोटो – इसुआपुर के डुमरी छपियां गांव में अष्टयाम के लिए निकाली गई जुलूस में शामिल महिला व पुरुष श्रद्धालु।
