महिला रोजगार योजना को मिला बल: सारण की 5.11 लाख महिलाएं अब तक हो चुकीं आत्मनिर्भर
छपरा। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों से राज्य की 10 लाख महिलाओं के बैंक खातों में स्वरोजगार हेतु 10 हजार रुपये की प्रथम किस्त की राशि का सीधा अंतरण किया गया। इस ऐतिहासिक आर्थिक सहयोग में सारण जिले की 17,608 महिलाएं भी शामिल रहीं।
स्टेट लेवल पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि अब तक सारण जिले की कुल 5,11,229 महिलाएं इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो चुकी हैं। सरकार की प्रतिबद्धता के अंतर्गत महिला रोजगार योजना को मजबूत बनाने के लिये उद्योग, स्वरोजगार और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
राज्यस्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण जिले के मुख्यालय और सभी प्रखंडों में बेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया, जिसे हजारों महिलाओं ने लाइव देखा और इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनीं। सारण जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छपरा की विधायक छोटी कुमारी, जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित कई पदाधिकारी तथा जीविका समूह की सैकड़ों दीदियाँ मौजूद रहीं।
उल्लेखनीय है कि इस योजना की शुरुआत 26 सितम्बर को प्रधानमंत्री द्वारा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में की गई थी। सरकार की प्रतिबद्धता है कि राज्य की हर महिला को आत्मनिर्भर बनाने, छोटे उद्योग को बढ़ावा देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने हेतु निरंतर आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।
