: मिथिलांचल टाइगर्स दिव्यांग क्रिकेट टीम की धमकेदार जीत।
कटिहार:अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर आजमनगर कटिहार में डिफरेंटली अबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के द्वारा ममता कप का आयोजन किया गया। आज खेले गए पहले लिग मैच में मिथिलांचल टाइगवर्स दिव्यांग टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। अनुभभी दिग्गज़ कप्तान आसित कुमार सिंह आज कुछ अलग मूड में थे उन्होंने पहले गेन्दबाज़ी से और फिर अपने धम।केदार बल्लेबाज़ी से खतरनाक खिलाडियों से सुसज्जित सामान्य जनरल टीम सनराइज क्लब की बखिया उधेड़ दी। आसित कैलिस ने अपने अनुभव और आक्रमण से सनराइज क्लब जनरल टीम को सँभालने का मौका नहीं दिया और नाबाद 28 गेंद में 63 रन जिसमे 9 गगनचुम्बी छक्के और 1 चौका शामिल था।

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर राघोल क्रिकेट ग्राउंड आजमनगर कटिहार में ममता नर्सिंग होम द्वारा प्रायोजित ममता कप में आज दो मैच खेले गए, पहले मैच में मिथिलांचल टाइगर्स दिव्यांग क्रिकेट टीम ने सनराइज क्रिकेट क्लब कँहारिया सामान्य जनरल टीम को एकतरफा मुकाबला में 6 विकेट से हराया। टॉस मिथिलांचल टाइगर्स के कप्तान आसित कुमार सिंह ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। शुरुआती ओवर में कप्तान आसित और शुवलेश ने सनराइज क्लब के खिलाडियों को पावरप्ले में खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। सनराइज क्लब सामान्य खिलाडियों से सुसज्जित थी निर्धारित 15 ओवर में सनराइज क्लब टीम ने 5 विकेट के नुकशान पर 132 रन बनाया ।
जिसमे अल्ताफ 41 रन 32 बॉल और भास्कर के 28 रन शामिल थे।जवाब में उत्तरी मिथिलांचल टाइगर्स दिव्यांग टीम ने धमाकेदार शुरुआत की और पावरप्ले में ही बिना किसी नुकशान के 63 रन बनाये, कप्तान आसित कुमार सिंह ने मात्र 28 गेंद में नाबाद 63 रन बनाये जिसमे 9 शानदार छक्के और 1 चौका शामिल था उनके साथ पंकज कुमार और शुवलेश कुमार ने भी धमाकेदार खेल दिखाया दोनों के क्रमशः 18 और नाबाद 38 रन बनाये। मिथिलांचल टाइगर्स दिव्यांग टीम ने 12वे ओवर में ही 4 विकेट के नुकशान पर 134 रन बना लिये और 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।कप्तान आसित कुमार सिंह को उनके हरफनमौला खेल 3 ओवर 1 मैडन 8 रन 1 विकेट और 63 रन 28 बॉल नाबाद के लिये मेन ऑफ़ मैच घोषित किया गया।
