पुष्कर : धार्मिक नगरी पुष्कर में बुधवार को सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रातः पवित्र सरोवर की दंडवत परिक्रमा की

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर : धार्मिक नगरी पुष्कर में बुधवार को सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रातः पवित्र सरोवर की दंडवत परिक्रमा की ।पुष्कर में भरतपुर ,करौली ,सवाई माधोपुर ,दौसा जिले के सैकड़ो भक्तों ने गोर्वधन धाम के गोरेदाऊ मन्दिर महंत रामभजनदास महाराज ओर पुष्कर भूनाजी मंदिर महंत प्रेमनाथ महाराज के सानिध्य में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन के मौक़े पर प्रातः पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना एवं भक्तों के द्वारा दंडवत परिक्रमा की गई।


इस आयोजित कार्यक्रम के तहत बुधवार को गुर्जर समाज के भुना जी मंदिर में धार्मिक समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पुष्कर नगर परिषद के निवर्तमान सभापति कमल पाठक ,निवर्तमान उपसभापति शिवस्वरूप महर्षि, पुष्कर बार एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप पाराशर, भाजपा नेता अरुण वैष्णव ,घनश्याम भाटी ने धार्मिक सफल आयोजन के लिए मौजूद साधु संतों का आभार प्रकट करते हुए आशीर्वाद लिया ।इस मौके पर अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने पर उनका स्वागत सम्मान किया।

- Sponsored Ads-


सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथावाचक राधा कृष्ण व्यास ने भगवान कृष्ण ओर गोवर्धन सहित पुष्कर तीर्थ दंडवत परिक्रमा का भी महत्व बताया गया ।


ज्ञातव्य हो कि करीब 950 से ज्यादा भक्तों के द्वारा गोवर्धन धाम ओर पुष्कर तीर्थ समेत कई तीर्थ स्थलों के दंडवत परिक्रमा कर चुके हैं।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment