छपरा:डीआईजी व एसएसपी ने दिया प्रशिक्षु सिपाहियों को विशेष मार्गदर्शन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

प्रशिक्षण वर्ग का निरीक्षण कर, बेहतर पुलिसिंग, स्मार्ट पुलिसिंग एवं अनुशासन पर दिया गया बल


छपरा : जिले के पुलिस महकमा के पुलिस उप महानिरीक्षक निलेश कुमार तथा वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा पुलिस केंद्र सारण में संचालित प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रशिक्षण वर्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रशिक्षु सिपाहियों से संवाद स्थापित किया।

- Sponsored Ads-

इस दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने बेहतर पुलिसिंग, स्मार्ट पुलिसिंग एवं अनुशासन की अनिवार्य भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं बल्कि एक पूर्ण जिम्मेदारी और कर्तव्य है, जिसमें जनता के प्रति संवेदनशीलता, उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यनिष्ठा अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आधुनिक समय में सामान्य पुलिसिंग के साथ-साथ तकनीक के प्रभावी उपयोग, त्वरित प्रतिक्रिया, जन सहयोग तथा सेवा-भाव से कार्य करना ही उत्कृष्ट और स्मार्ट पुलिसिंग की पहचान है।

वरीय अधिकारियों ने प्रशिक्षु सिपाहियों को यह भी समझाया कि पुलिस बल की वास्तविक शक्ति उसके अनुशासन में निहित होती है। किसी भी परिस्थिति में शांत, धैर्यवान एवं संयमित रहकर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना एक पुलिसकर्मी का सर्वोपरि दायित्व है। भविष्य में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय नैतिक मूल्यों, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनता से सकारात्मक व्यवहार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।

इस कार्यक्रम के अंत में दोनों पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण में संलग्न प्रशिक्षक तथा प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रयासों एवं समर्पण की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि वर्तमान प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार हो रहे सिपाही आने वाले समय में सारण पुलिस की गौरवशाली कार्य परंपरा को और अधिक सुदृढ़ करेंगे तथा जनता में सुरक्षा व विश्वास की भावना को और प्रबल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment