छपरा :जयप्रकाश विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में पूर्व विभागाध्यक्ष के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगो ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
वही इस शोक सभा मे वर्तमान विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान डॉ आशा रानी ने कहा कि दिवंगत प्रो मिश्रा का इस विभागीय परिवार को संगठित करने में अपूर्व योगदान रहा है इस स्वतंत्र विभाग की स्थापना 26 दिसम्बर 2008 को हुई थी उस समय से अपने सेवा काल के समाप्ति तक विभागाध्यक्ष के रूप में उन्होंने मनोविज्ञान विभाग को एक नई दिशा प्रदान की विभाग से जुड़ी सारी कठिनाइयो एवम चुनौतियो को कैसे सुलझाया जाय इस दिशा में उन्होंने हम सभी को अपूर्व मार्गदर्शन दिया इनके द्वारा स्थापित शैक्षणिक एवम प्रशासनिक मापदंडों पर हम सभी आज भी चल रहे है उनके निधन से मनोविज्ञान विभाग को अपूर्णीय क्षति हुई है हम सभी उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते है और उनके आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है |
वही इस शोक सभा मे डॉ पूनम सिंह, प्रो अमरनाथ प्रसाद प्रो उषा कुमारी,प्रो गजेंद्र कुमार,प्रो विवेक तिवारी,प्रो डॉ अब्दुल रहीम सफी, तपस्या कुणाल कुमार साथ ही मनोविज्ञान विभाग के रिसर्च स्कॉलर अली इमाम,फिरोज अंसारी,मनोरंजन पाठक सहित दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
