विश्व दिव्यांग दिवस:-दानापुर रेलवे में कार्यरत दिव्यांग क्रिकेटर आसित कुमार सिंह और बिटटू कुमार के तूफान में उड़ा सनराइज क्लब की सामान्य क्रिकेट टीम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

कटिहार :विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर डिफरेंटली अबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार और ममता नर्सिंग होम के सयुंक्त तत्वाधान में ममता कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कटिहार में किया गया था। जिसमे कल मिथिलांचल टाइगर्स दिव्यांग क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की है।


आज खेले गए फाइनल मुक्वाबले में टॉस सनराइज क्लब कँहारिया की सामान्य टीम को एकतरफा मुक्वाबल में मिथिलांचल टाइगर्स टीम ने 57 रन से हराया। टॉस सनराइज क्लब के कप्तान हामिद रेजा ने जीता और फील्डिंग करने का निर्णय लिया। लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ , जब मिथिलांचल टाइगर्स के सलामी बल्लेबाज़ कप्तान आसित सिंह कैलिश और पंकज कुमार ने विस्फोटक शुरुवात की अनुभवी दिग्गज़ आसित सिंह कॉलिस ने अपने कल के विस्फोट को आज भी जारी रखा, पहला विकेट पंकज 14 रन बनाकर गिरा। लेकिन उसके बाद आये बिट्टू कुमार और आसित सिंह ने मैदान में चौकों छक्कों की झरियां लगा दी और दूसरे विकेट के लिये 142 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की आसित सिंह के रूप में मिथिलांचल टाइगर्स का दूसरा विकेट 158 रन के योग पर गिरा।

- Sponsored Ads-

लेकिन तबतक आसित कैलिस और बिट्टू ने सनराइज क्लब के गेंदबाज का धागा खोलकर रख दिया। आसित सिंह ने 38 गेंद में 87 रन जिसमे 11 शानदार छक्के और 2 चौके शामिल थे। शुरुआत में बिट्टू संभल कर खेले लेकिन आसित के आउट होने के बाद बिट्टू ने मोर्चा संभाला और 32 बॉल में 53 रन बनाया जिसमे 5 छक्के और दो चौके शामिल थे। अंतिम ओवरो में मोहन सुमलेश और वक़ार यूनिस ने भी अपना हाथ खोला। निर्धारित 15 ओवर के खेल में मिथिलांचल टाइगर्स टीम ने 4 विकेट पर 198 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।

जवाब में खेलने उतरी सनराइज क्लब शुरुआती ओवर से ही दवाब में दिखी, धमाकेदार बल्लेबाज़ी के बाद कप्तान आसित सिंह कैलिस ने गेंदबाज़ी में भी अपने अनुभव का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच के पहले ओवर के पहली ही बॉल पर बेहतरीन खिलाडी अल्ताफ का विकेट निकाल दिया और इस ओवर 1 भी रन नहीं खर्च किया। सनराइज क्लब जनरल टीम के ऊपर रन के पहाड़ का दवाब साफ साफ दिखा और आधी टीम पावरप्ले में ही आउट हो गई, सनराइज क्लब टीम की सबसे बड़ी साझीदारी अंतिम विकेट के लिये 60 रनों की हुयी 11वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये भास्कर ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया और 42 रन 5 छक्के लगाकर बनाया और पूरी टीम 14.5 ओवर 143 रनों पर सिमट गई।

मिथिलांचल टाइगर्स की ओर से मोहन ने 3 विकेट, आसित शुवलेश ने 2-2 विकेट और वक़ार शत्यम और बिट्टू ने 1-1 विकेट लिया। और टीम ने 57 रन से मैच और टूर्नामेंट जीत लिया। धुरंधर अनुभवी हर्फ़नमौला खिलाडी आसित सिंह कैलिस को मैन ऑफ़ फाइनल, और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया जबकि बेस्ट बॉलर मिथिलांचल के वक़ार यूनिस को, बेस्ट विकेटकीपर पंकज को और बेस्ट बैट्समैन सनराइज क्लब के भास्कर को घोषित किया गया।

विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजन के लिये एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता एवं सचिव रंजीत कुमार ,मुख्य कोच अभय कुमार ने आयोजको को उनके कार्य के लिये काफ़ी सराहा हैं और टूर्नामेंट के सफल आयोजन की शुभकामनाये दी हैं।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment