लाल स्विफ्ट डिजायर में आए बदमाश
बदमाशों को देखने से सतर्कता ने खेल बिगाड़ दिया
ज्वेलर्स के किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर :पुष्कर राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित केशव ज्वेलर्स में शुक्रवार को प्रातः चोरी का प्रयास किया । पांच बदमाश लाल रंग की पुराने मॉडल की स्विफ्ट डिजायर से पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर एक ड्राइवर वाहन संभाल रहा था, एक बाहर सुरक्षा में खड़ा था, और तीन लोग दुकान के ताले तोड़कर चोरी में व्यस्त थे। यदि कोई रोकथाम नहीं होती तो करोड़ों रुपये के आभूषण लूट लिए जाते।
बताया जाता है कि जगदीश कुर्डिया की सतर्कता और सक्रियता के कारण चोरों का प्लान पूरी तरह नाकाम हो गया। बदमाशों को भागना पड़ा और किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज में चोरों ने कैमरों पर चिपचिपा पदार्थ लगाया था, जिससे रिकॉर्डिंग धुंधली हो गई यह दर्शाता है कि यह वारदात पूर्व योजना के साथ की गई थी।
दुकान की कड़ी सुरक्षा और स्थानीय जागरूकता ने करोड़ों रुपये के आभूषण चोरी होने से बचाया। घटना स्थल पुलिस चौकी से कुछ ही कदम की दूरी पर है, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। जनता कह रही है—चोर हौसला बढ़ा रहे हैं और पुलिस केवल बयान में ही सक्रिय दिखती है।
