(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर : अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देर रात म्यूजिक सिस्टम में लगी आग से बड़ा हादसा टल गया। घटना के समय कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कमजोर थी, जिसके चलते आग ने पूरी मशीनरी को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक म्यूजिक सिस्टम से जुड़ा पूरा सेटअप जलकर राख हो चुका था। इस हादसे में करीब 13 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
कार्यक्रम खत्म होने के कुछ घंटों बाद लगी आग
म्यूजिक सिस्टम के मालिक पवन बालोटिया ने बताया कि 29 नवंबर से 7 दिसंबर तक कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग प्रस्तुतियां हो रही हैं। शुक्रवार को फैशन शो और डीजे नाइट का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम रात करीब 11 बजे समाप्त हुआ, जिसके बाद वे अपना सिस्टम बंद कर घर लौट गए।
रात करीब 2 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि प्रोग्राम स्थल पर उनके म्यूजिक सिस्टम में आग लग गई है। जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक फायर ब्रिगेड आग पर काबू पा चुकी थी, लेकिन मिक्सर, स्पीकर, वायरिंग और कंट्रोल पैनल सहित पूरा सेटअप नष्ट हो चुका था। उन्होंने बताया कि आग लगने के समय कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था, सिर्फ कुछ स्टूडेंट ही वहां थे।
आग लगने के कारण संदिग्ध, साजिश की आशंका
पीड़ित ने आशंका जताई कि आग तकनीकी खराबी से नहीं बल्कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से भी लगाई गई हो सकती है। इसी आधार पर उन्होंने कोतवाली थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना के बाद कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था और कॉलेज प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, कई कोणों से जांच जारी
कोतवाली थाना सीआई अनिल देव कल्ला ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग देर रात लगी और फायर ब्रिगेड की तत्परता के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग तकनीकी खराबी से लगी या किसी ने इसे जानबूझकर अंजाम दिया।
घटना के बाद बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था पर बहस
हादसे के बाद कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर भी चर्चा तेज हो गई है। रात के समय कार्यक्रम स्थल पर निगरानी और सुरक्षा की कमी उजागर हुई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।
