नाकारा के जीवन एवं अनुकरणीय कार्य की प्रशंसा की
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर :राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा पुष्कर द्वारा बुधवार को प्रातः 11 बजे पेंशनर दिवस समारोह के रूप में होटल शुभम पैलेस में मनाया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकांत पाराशर की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में डी एस नाकारा के जीवन एवं उनके द्वारा पेंशनर समाज के लिए किए गए अनुकरणीय कार्य के लिए सावित्री प्रसाद गौतम द्वारा प्रकाश डाला। सभी उपस्थित पेंशनर बंधुओं ने नाकारा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
इस समारोह में वरिष्ठ पेंशनर वैद्य बालकिशन जोशी, कन्हैया लाल काबरा, अर्जुन बाकोलिया को रामनिवास वशिष्ठ, गोपाल कृष्ण पाराशर, गजेन्द्र भाटी, गणेशीलाल कुमावत के माला एवं शाल के साथ श्रीनाथजी के सुंदर आकर्षक फोटो भेंट कर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम शंकर लाल कुमावत, सत्यनारायण जोशी,सत्यनारायण शर्मा, श्रीनिवास पाराशर,विष्णुकांत पाराशर, ईश्वर शर्मा,अशोक पाराशर,अशोक चंद शर्मा,पवन पाठक,लक्ष्मण गुर्जर,ज्ञानचंद सेन,राधेश्याम गहलोत,सत्यनारायण कुमावत,राधेश्याम गर्ग, कृपाशंकर पांडेय,राधेश्याम वैष्णव ,श्रीमती प्रेमलता ,श्रीमती कलावती,श्रीमती शांता पाराशर, एवं नवीन सदस्य मुकेश बाबू ,शिवरतन सोनी की गरिमामई उपस्थिति रही ।
अध्यक्ष श्रीकांत पाराशर ने बताया कि वर्तमान सरकार के रवैए की जानकारी देते हुए सभी की आगे आने वाले संघर्ष,आंदोलन के लिए तैयार रहने का आव्हान किया । अंत में संस्था सचिव गजेन्द्र भाटी के आभार प्रदर्शन किया ।
