छपरा :पूउरे पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने धूमधाम से मनाया पेंशनर्स दिवस

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन ने एक सभा के माध्यम से बुधवार को पराशर काॅम्पलेक्स भगवान बाज़ार में धूमधाम से पेंशनर्स दिवस मनाया। सभा की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष ओ. पी .पराशर ने की।


सर्वप्रथम स्व. डी एस नाकारा के चित्र पर सभी पेंशनर्स द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उप सचिव डाॅ ए एच अंसारी ने पेंशनर्स दिवस को स्व. डी एस नाकारा का आभार दिवस बताया। स्व.डी एस नाकारा ने ही सभी पेंशनर्स को 17 दिसंबर 1982 से सम्मान दिलाने का कार्य किया। हम सभी पेंशनर्स नाकरा जी का एहसानमंद हैं।आठवें वेतन आयोग के टर्म ऑफ रेफरेंस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि पेंशन कोई भीख या उपहार नहीं है। यह किसी सरकारी कर्मचारी के जीवन भर की सेवा और परिश्रम के बदले उसे मिलने वाला अधिकार है। केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग में टर्म ऑफ रेफरेंस में संशोधन करे और पेंशनर्स को जोड़े। बुढ़ापे में पेंशन ही एकमात्र जीवन जीने का सहारा होती है। इसलिए पेंशनर्स को चाहिए कि अपने अधिकार के लिए जागरूक रहे , आवाज़ बुलंद करे और अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक लड़े।

- Sponsored Ads-

देश के निर्माण में अपना बहुमूल्य जीवन न्योछावर करने वाले वरिष्ठ नागरिक एवं प्रत्येक पेंशनर्स की यह माँग है। कार्यकारी अध्यक्ष ओ पी पराशर ने स्व.डी. एस . नाकारा को महान विभूति बताया। केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि पेंशनर्स सरकार को बोझ लग रहे हैं। इसी लिए टर्म ऑफ रेफरेंस में पेंशनर्स की चर्चा नहीं है। यह बात सभी पेंशनर्स को समझ लेना चाहिए और अपनी एकता दिखाने की ज़रूरत है।


शाखा सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने स्व.नाकारा का पेंशनर्स कल्याण में बहुत बड़ा योगदान बताया। उन्होंने स्व.नाकारा को एक सामाजिक योद्धा बताया। उन्होंने छपरा शाखा कि उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि शाखा में आज कोई पेंशनर्स की समस्या लंबित है। यह हमारी शाखा की सबसे बड़ी उपलब्धि है। अगर एक – एक पेंशनर्स भी सदस्य बनाएँगे तो दिनों-दिन हमारी संख्या बढ़ती रहेगी। सदस्यों की संख्या ही हमारी एकता है। टर्म ऑफ रेफरेंस की निंदा करते हुए इसका विरोध किया और कहा कि हमें रणनीति बनाकर लड़ाई लड़ने की ज़रूरत है।
सुरेन्द्र सिंह ने टर्म ऑफ रेफरेंस के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए पेंशनर्स की एक जुटता पर बल दिया। टर्म ऑफ रेफरेंस के विरोध में संशोधन करने हेतु एक प्रस्ताव पारित किया गया और केंद्र सरकार से माँग किया गया कि हमारी निम्नलिखित माँगो को आठवें वेतन आयोग में संशोधन करते हुए इसे शामिल किया जाय। मुद्रिका प्रसाद ने नाकरा को नमन करते हुए पेंशनर्स को नये साल की शुभकामनाएं दिया। जाड़े के मौसम में स्वस्थ जीवनशैली के टिप्स दिए।


अध्यक्ष विश्व मोहन सिंह ने पेंशनर्स दिवस पर सभी पेंशनर्स को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया। जिन पेंशनर्स का जन्मदिन दिसंबर था उनको शुभकामनाएं एवं बधाई दिया।बैठक को संबोधित करने वालों में डाॅ ए एच अंसारी , ओ पी पराशर , मिथिलेश कुमार सिंह , पी के माँझी , सुरेन्द्र सिंह , रामानंद महतो , सुधीर कुमार श्रीवास्तव , राजकुमार श्रीवास्तव , गणेश प्रसाद आदि थे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment