दो धंधेबाज गिरफ्तार
छपरा कार्यालय।पूर्ण शराब बंदी वाले राज्य में पानीपत हरियाणा के निर्मित अंग्रेजी शराब को डोरीगंज पुलिस पड़कर शराब कारोबारी के मनसुबे को नाकाम करते हुए डोरीगंज पुलिस ने आरा छपरा वीर कुंवर सिंह सेतु के उतरी छोड़ से 247 कार्टून अंग्रेजी शराब जो मेग डॉल ब्रांड पानीपत हरियाणा का निर्मित अंग्रेजी शराब को छ: चक्का टाटा मिनी ट्रक पर पलाइ का बॉक्स के अंदर छुपाकर ले जा रहे शराब को पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है |
साथ ही मौके से चालक और खलासी कहे या धंधेबाज को गिरफ्तार किया बिहार मध्य निषेध अधिनियम 2018 के संशोधित कानुन के तहत डोरीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज गिरफ्तार दोनों धंधेबाज को छपरा न्यायीक हिरासत में भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जिसका कुल मात्रा 2187 लीटर गिरफ्तार धंधेबाज ग्राम आशिफाबाद चांदपुरा थाना गुलौठी जिला बुलंदशहर ,उत्तर प्रदेश निवासी इश्तियाक खान का 32 वर्षीय पुत्र शाहरुख खान दूसरा आसिफाबाद चांदपुरा निवासी जाहिद का 29 वर्षीय पुत्र जावेद को गिरफ्तार किया गया है।
उधर,जप्त शराब के बारे में गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि बिहार के मुजफ्फरपुर में डिलेवरी देना था।
