छपरा:हथुआ मार्केट के सर्वांगीण विकास को लेकर विधायक ने की हथुआ महाराज से मुलाकात

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


छपरा शहर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र हथुआ मार्केट के समग्र विकास को लेकर माननीय छपरा विधायक छोटी कुमारी ने हथुआ महाराज से मुलाकात की।


इस दौरान हथुआ मार्केट में ड्रेनेज व्यवस्था, कचरा निस्तारण, स्वच्छता, जलजमाव की समस्या तथा आधुनिक रूप से नए निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

- Sponsored Ads-


विधायक छोटी कुमारी ने कहा कि हथुआ मार्केट छपरा की आर्थिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण केंद्र है और यहां हजारों व्यापारी एवं आम नागरिक प्रतिदिन आते हैं। ऐसे में बाजार की बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करना और इसे आधुनिक स्वरूप देना समय की आवश्यकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर निगम एवं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा।


हथुआ महाराज ने विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए बाजार के विकास में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
अंत में हथुआ महाराज ने जानकारी दी कि हथुआ राज से संबंधित मामला माननीय हाई कोर्ट द्वारा हथुआ राज के पक्ष में निर्णय हो चुका है। अब नगर निगम की ओर से नक्शा पास होते ही हथुआ मार्केट में सभी विकास कार्य जल्द शुरू कर दिए जाएंगे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment