नव पदस्थापित जिलाधिकारी हुए मीडिया से रूबरू -कहा जन-सरोकार में मीडिया की भूमिका अहम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

प्रेस क्लब और केंद्रीय विद्यालय के मुद्दे पर जिलाधिकारी गंभीर, बोले- समय पर पूरी होंगी सरकारी योजनाएं


छपरा। सारण के नव पदस्थापित जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में मीडिया कर्मियों के साथ औपचारिक संवाद किया। पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली मीडिया ब्रीफिंग में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले में सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना और विकास कार्यों में गति लाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने शासन और जनता के बीच ‘सेतु’ के रूप में मीडिया की महत्ता पर विशेष जोर दिया।

- Sponsored Ads-


सच्ची और जन सरोकार से जुड़ी खबरों से प्रशासन को कराएं अवगत
मीडिया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा, “सरकारी योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचाने में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। मीडिया ही वह माध्यम है जो जन-सरोकार की समस्याओं से सरकार और प्रशासन को रूबरू कराता है।” उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों से अपेक्षा जताई कि वे जिले के विकास में सकारात्मक योगदान देंगे और प्रशासन को सच्ची खबरों से अवगत कराएंगे ताकि समय रहते समस्याओं का निराकरण किया जा विकास कार्यों की होगी नियमित समीक्षा
जिले की कार्य योजना पर चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि जिला में राज्य सरकार की अनेकों महत्वाकांक्षी परियोजनाएं और कल्याणकारी योजनाओं को गति देना और समयबद्ध तरीके से परियोजनाओं को पूरा करना उनकी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों की समीक्षा शुरू कर दी गई है और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कार्य में शिथिलता न बरती जाए।


प्रेस क्लब और केंद्रीय विद्यालय पर सकारात्मक आश्वासन
ब्रीफिंग के दौरान पत्रकारों ने जिले की ज्वलंत समस्याओं की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। पत्रकारों ने बताया कि छपरा में प्रेस क्लब का भवन बनकर तैयार है, लेकिन वर्तमान में वहां सरकारी दफ्तर संचालित हो रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही स्थिति का जायजा लेकर प्रेस क्लब को पत्रकारों के सुपुर्द करने की दिशा में उचित निर्णय लेंगे। इसके अतिरिक्त, केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण में आ रही बाधाओं के मुद्दे को भी उन्होंने गंभीरता से लिया और इसके त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।


जिलाधिकारी ने मीडिया से संवाद करते हुए कहा कि सारण के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासन और मीडिया को मिलकर काम करने की जरूरत है, ताकि योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँच सके। मीडिया ब्रीफिंग के दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार भी उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment