(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में ब्रह्मा सावित्री वेद विद्यापीठ के संस्थापक स्वामी गोविंद गिरी महाराज को राष्ट्रपति द्वारा डि लीट उपाधि से सम्मानित किया गया ।एन आई टी जमशेदपुर का 15 वॉ दीक्षांत समारोह रविवार को संस्थान परिसर में बने मैदान में आयोजित हुआ ।
जिसमें मुख्य अतिथि देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने अपने हाथों से स्वामी गोविंद गिरी महाराज को डी लिट उपाधि से सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज ने वाराणसी में वेद उपनिषद और शास्त्रों का ज्ञान अध्ययन किया और दर्शनाचार्य की उपाधि प्राप्त की है ।
30 अप्रैल 2006 को हरिद्वार में कांची कामकोटि के जयेंद्र सरस्वती जी के आशीर्वाद से परमहंस सन्यास की दीक्षा ली थी । श्रीमद् भागवत ,रामायण ,महाभारत आदि पर देश-विदेश में प्रवचन देते हैं। वेदों के प्रचार के महर्षि वेदव्यास प्रतिष्ठान के संस्थापक है वह श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष और कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट मथुरा के उपाध्यक्ष है।
