पुष्कर में बरसाती फीडर बने गंदे पानी के नाले बन चुके

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

करोड़ों रुपए की लागत से बनाई बरसाती फीडर

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर / अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में बरसाती पानी (वर्षाजल )को सरोवर तक पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई बरसाती फीडर गंदे पानी के नाले बन चुके हैं। रसूखदार मालिकों की होटल व रिजॉर्ट से निकलने वाला गंदा पानी बरसाती फीडर में बह रहा है। जो करोड़ों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है।प्रशासन की अनदेखी के कारण यह फीडर अब गंदे पानी के नाले में तब्दील हो चुके है।लीलासेवड़ी फीडर में गंदा काला पानी बह रहा है।

- Sponsored Ads-

बरसाती फीडर बदबूदार गंदे पानी की मार झेल रहे हैं।ये बरसाती फीडर पहाड़ों से पुष्कर सरोवर में पानी की आवक के लिए बनाये गए थे। लेकिन अब रसूखदारो ने इन बरसाती फीडरो को अपने यहां की गंदगी डालने का गंदा नाला बना दिया है।जहां नियमों की अवहेलना कर सरकार के मंसूबों में पानी फेरा जा रहा है। वही जिम्मेदारों की आंखों पर काला चश्मा लगा हुआ है। कहीं ना कहीं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment