मढ़ौरा:बिहार विधानसभा चुनाव को सफलता पूर्वक और भयमुक्त संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को एसएसपी सारण के द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र को मढ़ौरा थाना परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डीएसपी नरेश पासवान ने गुरुवार को यहां के पुलिस कर्मियों के बीच वितरित किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के लिए सारण के एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा मढ़ौरा के सभी पुलिसकर्मियों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पर प्रदान किया गया है। जिसे गुरुवार को नए साल के पहले दिन मढ़ौरा थाना परिसर में आयोजित एक समारोह में स्थानीय डीएसपी नरेश पासवान द्वारा संबंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को प्रदान किया गया।
इस मौके पर मढ़ौरा के थानाध्यक्ष अजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर विपिन कुमार, संजीत कुमार,अनिल कुमार, बृजनंदन सिंह, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। इस मौके पर बोलते हुए डीएसपी नरेश पासवान ने कहा कि पुलिस को अपने वरीय पदाधिकारी के द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त होते हैं उसका निष्ठा पूर्वक पालन करना चाहिए और अपने बेहतर पुलिसिंग क्षमता से आम पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
,,,,,
