सजग प्रशासन: नववर्ष पर सुरक्षा का जायजा लेने मांझी के रामघाट पहुंचे डीएम और एसएसपी

Rakesh Gupta
नव वर्ष पर सुरक्षा को ले निरीक्षण करते जिलाधिकारी एवं एसएसपी
- Sponsored Ads-

पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ को ले जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने खुद संभाली कमान:विधि व्यवस्था का लिया जायजा


छपरा। नववर्ष 2026 के आगमन पर उत्सव और उल्लास के बीच जिले में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सारण प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। गुरुवार को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से सदर अनुमंडल के मांझी प्रखंड स्थित रामघाट का सघन स्थलीय निरीक्षण किया।

- Sponsored Ads-


नववर्ष के अवसर पर जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉटों और धार्मिक स्थलों पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। रामघाट पर निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने नदी के जलस्तर, बैरिकेडिंग और सुरक्षा घेरे का सूक्ष्म अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि घाटों पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए।


वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि पिकनिक स्पॉटों पर हुड़दंगियों और तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों पर पैनी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि आम नागरिक सुरक्षित वातावरण में नए साल का स्वागत करें। इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।”


प्रशासनिक प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए दोनों शीर्ष अधिकारियों ने खुद संवेदनशील स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन और यातायात सुचारू रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि उत्सव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment