छपरा। भारतीय डाक विभाग अपनी विश्वसनीयता और जन-सेवा के संकल्प को दोहराते हुए निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को छपरा डाक प्रमंडल कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ ग्रामीण डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और बचत बैंक सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाक प्रमंडल के वरिष्ठ अधीक्षक राज बिहारी राम ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा – हर व्यक्ति की दहलीज तक बैंकिंग और बीमा सेवाओं को पहुँचाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। आज के डिजिटल युग में भी आमजन का अटूट भरोसा डाक विभाग पर बना हुआ है, जिसका श्रेय हमारे समर्पित कर्मियों की मेहनत को जाता है।
सम्मानित होने वाले एवं पुरस्कार पाने वालों में मुख्य रूप से दिग्विजय मनीष, सौरभ कुमार, कल्पना कुमारी, राजू कुमार, मुकेश कुमार सिंह, रामकिशोर प्रसाद और अमित कुमार शामिल थे। इन कर्मियों ने वित्तीय लक्ष्यों को समय से पूर्व पूरा कर विभाग की साख बढ़ाई है।
इस गौरवशाली अवसर पर डिप्टी एसपी दिनेश दास, सीनियर पोस्ट मास्टर उषा कुमारी सहित प्रमंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन भविष्य में सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने के संकल्प के साथ हुआ।
