छपरा डीएम की नई पहल: अब हर गुरुवार लगेगी ‘उद्योग वार्ता’ मौके पर सुलझेंगी उद्यमियों की समस्याएँ

Rakesh Gupta
उद्यमियों के के साथ बैठेक करते जिलाधिकारी
- Sponsored Ads-

छपरा में 60 से अधिक उद्यमियों ने जिलाधिकारी से साझा की अपनी समस्याएँ, बिजली, सब्सिडी और ड्रेनेज पर हुई चर्चा


छपरा। 3 जनवरी को सारण जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और स्थानीय उद्यमियों की बाधाओं को दूर करने के लिए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है। शनिवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित “उद्योग वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अब प्रत्येक गुरुवार को वे स्वयं उद्यमियों के साथ सीधा संवाद करेंगे।

- Sponsored Ads-


साझेदारी से बढ़ेगा उद्योग
जिलाधिकारी ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यम का विकास एक साझेदारी है। सरकार उद्यमियों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “उद्योग वार्ता का उद्देश्य केवल संवाद नहीं, बल्कि आपकी समस्याओं का समयबद्ध निदान सुनिश्चित करना है। संबंधित विभागों के माध्यम से आपकी व्यावसायिक आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।”


बैठक के मुख्य बिंदु और उठाई गई समस्याएँ
आज की वार्ता में 60 से अधिक उद्यमियों और व्यवसायियों ने भाग लिया, जिसमें निम्नलिखित प्रमुख मुद्दे सामने आए:

बुनियादी ढांचा: उद्यमियों ने बिजली आपूर्ति में अस्थिर वोल्टेज और जल निकासी (पइन भरने के कारण) की समस्या प्रमुखता से उठाई।
सरकारी सहयोग: फ्लाई ऐश ब्रिक निर्माताओं ने सभी सरकारी परियोजनाओं में इन ईंटों के अनिवार्य उपयोग का अनुरोध किया।
वित्तीय मामले: पमेगप पीएमजीपी योजना के तहत लंबित सब्सिडी के भुगतान और व्यापार विस्तार के लिए क्रेडिट (लोन) की उपलब्धता की मांग की गई। जिलाधिकारी ने इस संबंध में बैंकर्स के साथ बैठक कर निर्देश देने का भरोसा दिलाया।
स्टार्टअप और लिंकेज: बिजली तकनीक आधारित एक स्टार्टअप ने लाइसेंस मिलने में हो रही देरी की शिकायत की, वहीं ‘परंपरागत कंज्यूमर्स प्राइवेट लिमिटेड’ ने किसानों के साथ बेहतर लिंकेज के माध्यम से कच्चे माल की उपलब्धता में सहयोग मांगा।
त्वरित समाधान का निर्देश जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को लिखित रूप में संकलित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर इन समस्याओं का त्वरित समाधान निकाला जाएगा। इसके अतिरिक्त, जिला उद्योग केंद्र, छपरा में उद्यमियों की सुविधा के लिए एक ‘कॉमन फेसिलिटेशन सेंटर’ बनाने का प्रस्ताव भी विभाग को भेजने की बात कही गई।इस अवसर पर महाप्रबंधक (जिला उद्योग केंद्र) सहित जिले के कई प्रतिष्ठित उद्यमी उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment