छपरा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर विधायक छोटी कुमारी ने जिलाधिकारी से की मुलाकात

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-



छपरा विधानसभा क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं एवं जनसमस्याओं को लेकर छपरा की विधायक छोटी कुमारी ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव से शिष्टाचार मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
विधायक छोटी कुमारी ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि छपरा विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं को और तेज़ गति से आगे बढ़ाया जाए, ताकि आम जनता को समयबद्ध रूप से योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की नियमित सरकारी मॉनिटरिंग आवश्यक है, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बनी रहे।


बैठक के दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं पर भी चर्चा की तथा संबंधित योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन का अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने छपरा विधानसभा क्षेत्र में जाम एवं जलजमाव की समस्या को गंभीर बताते हुए इन मुद्दों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की मांग की।

- Sponsored Ads-


विधायक छोटी कुमारी ने कहा कि छपरा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय अत्यंत आवश्यक है, ताकि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment