छपरा:सीपीएस का 32वां स्थापना दिवस पर भव्य समारोह, बारहवीं कक्षा के छात्रों का फेयरवेल आयोजित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-



छपरा। सीपीएस छपरा के 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय के विशाल ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह भी गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। साथ ही सीपीएस समूह के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह का 62वां जन्मदिवस भी उत्साहपूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह द्वारा चेयरमैन को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करने के साथ हुआ। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समारोह को जीवंत बना दिया।

- Sponsored Ads-

अपने प्रेरक संबोधन में डॉ. हरेंद्र सिंह ने विद्यालय की 32 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा, संघर्षों एवं उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को हर परिस्थिति में दृढ़ता के साथ डटे रहने की सीख दी तथा कर्तव्य, संस्कार और अनुशासन को जीवन का मूल मंत्र बताया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की इस यात्रा में सहभागी रहे सभी सहयोगियों को स्मरण करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने गुरुजनों और माता-पिता पर सदैव विश्वास बनाए रखने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ. विकाश कुमार सिंह द्वारा किया गया, जबकि व्यवस्थाओं में अश्विनी परमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अभिभावकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को स्मरणीय बना दिया।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment