पुष्कर:एक ही पल में उजड़ा परिवार,घर लौटते दो भाइयों पर पलटा डंपर, हुई मौत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

बजरी से भरा एक डंपर चलती बाइक पर पलटाहादसे को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/अजमेर: पुष्कर के पीसांगन थाना क्षेत्र के लेसवा गांव में गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। पुष्कर रोड पर रात करीब पौने नौ बजे बजरी से भरा एक डंपर चलती बाइक पर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो सगे भाई इसकी चपेट में आ गए।

- Sponsored Ads-

हादसे में गोविंदगढ़ निवासी 25 वर्षीय अभिषेक सेन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 22 वर्षीय छोटा भाई आशीष सेन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक सेन और आशीष सेन रोज की तरह पुष्कर में मेहनत-मजदूरी और मिस्त्री का काम करने के बाद बाइक से अपने गांव गोविंदगढ़ लौट रहे थे। जैसे ही वे लेसवा गांव के पास पहुंचे, तभी गोविंदगढ़ की ओर से पुष्कर की तरफ जा रहा बजरी से भरा डंपर अचानक असंतुलित हो गया और सड़क पर चल रही उनकी बाइक पर पलट गया।

डंपर के नीचे दबने से अभिषेक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस तथा एम्बुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में पीसांगन थानाधिकारी सरोज चौधरी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचीं। दोनों भाइयों को एम्बुलेंस से पुष्कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। वहीं आशीष की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, अजमेर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए। इस हादसे को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और बजरी परिवहन करने वाले डंपरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर नियमों की अनदेखी कर बजरी से भरे भारी वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

बताया गया है कि मृतक दोनों भाइयों के पिता का नाम कैलाश सेन है। अभिषेक और आशीष परिवार की आजीविका का मुख्य सहारा थे, ऐसे में उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के अनुसार हादसे में शामिल बजरी से भरे डंपर का मालिक पुष्कर निवासी जय सांखला पुत्र हेमराज बताया जा रहा है।फिलहाल पीसांगन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों, डंपर की स्थिति, चालक की लापरवाही और बजरी परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रही है। वहीं ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के दर्दनाक हादसों की पुनरावृत्ति न हो।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment