डॉ० संजय (हाजीपुर)-मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गुरुवार को जिलाधिकारी, वैशाली, वर्षा सिंह के निर्देशन में गृह रक्षा वाहिनी परिसर, जढ़ुआ, हाजीपुर में मीडियाकर्मियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जिले में मीडिया प्रतिनिधियों के सम्मान एवं सहभागिता के लिए आयोजित अपनी तरह का पहला कार्यक्रम रहा जिसमें प्रशासन की ओर से उनके योगदान को विशेष रूप से सराहा गया।
जिला पदाधिकारी के निर्देशन में संपन्न इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, बैद्यनाथ प्रसाद, जिला समादेष्टा, प्रेमचन्द्र सहित जिले के मीडिया बंधुओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत कवि, संजय विजित्वर के काव्य पाठ से हुई जिन्होंने उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्र प्रेम की रचना सुनाकर उत्साह से भर दिया और उत्सव की भावना को और अधिक जीवंत बना दिया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पारंपरिक मकर संक्रांति व्यंजन दही-चूड़ा का सामूहिक भोज रहा जिसका सभी प्रतिभागियों ने आनंदपूर्वक स्वाद लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, वैशाली की ओर से आयोजन में शामिल होने वाले सभी मीडिया बंधुओं को नव वर्ष की डायरी एवं कलम सप्रेम भेंट की गई । जिलाधिकारी,वैशाली,वर्षा सिंह की ओर से जिले के समस्त मीडिया बंधुओं को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं- का संदेश भी दिया गया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि मीडिया और प्रशासन के बीच सशक्त एवं साकारात्मक समन्वय जनहितकारी योजनाओं और सूचनाओं के प्रभावी प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल मीडियाकर्मियों का सम्मान करना है, बल्कि उनके साथ संवाद, सहयोग और सहभागिता को और अधिक मजबूत करना भी है।यह आयोजन जिले में मीडियाकर्मियों के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता, सम्मान और सहयोग की भावना को दर्शाने वाली एक नई पहल के रूप में सामने आया। उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे सफल, सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायी बताया।
