डॉ० संजय (हाजीपुर) – महुआ के पूर्व विधायक, डॉ मुकेश रौशन के जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय अंजानपीर के समीप स्थित साईं निवास में वैशाली जिले की जनता ने उन्हें जन्मदिन की सहृदय बधाई और शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर दर्जनाधिक्य लोगों ने रक्तदान भी किया। जनकल्याण सेवा सोसायटी की पांचवीं वर्ष गांठ के अवसर पर डॉ मुकेश रौशन ने बैलून का गुच्छ उड़ाया और उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वैशाली जिला की जनता से सदैव उन्हें स्नेह मिलता रहा है और भविष्य में भी मिलता रहेगा।
इस क्रम में उन्होंने उपस्थित मीडियाकर्मियों सहित सैकड़ों लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस मौक़े पर वे स्वयं तथा दर्जनाधिक्य लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया । डॉ मुकेश रौशन ने मीडियाकर्मियों को बताया कि रक्तदान महादान है। इसलिए इस भावना के तहत साल में तीन बार मैं स्वयं भी रक्तदान करता हूं और लोगों से भी आग्रह करता हूं कि इस महादान में सभी लोग शामिल हों ताकि किसी के जीवन के लिए आपका रक्त रक्षक के रूप में काम आ सके। उन्होंने यह भी बताया कि इस सोसायटी के रक्त वीरों को सैल्यूट करता हूं जिनके द्वारा आकस्मिक स्थिति में जरूरतमंद लोगों को चौबीस घंटे के भीतर निशुल्क रक्त उपलब्ध करवाया जाता है।
