रिविलगंज–सिताबदियारा पुल सहित कई विकास योजनाओं की मांग, विधायक ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-



छपरा विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर माननीय विधायक, छपरा द्वारा बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में क्षेत्र के बुनियादी ढांचे, रोजगार, शिक्षा, पर्यटन, खेल और किसानों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगों को प्रमुखता से रखा गया है।


विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पूर्व में घोषित रिविलगंज–सिताबदियारा के बीच गंगा नदी पर पुल का शीघ्र निर्माण क्षेत्र की एक बड़ी आवश्यकता है, जिससे न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही छपरा में इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना से स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

- Sponsored Ads-


उन्होंने मढ़ौरा चीनी मिल को पुनः चालू कराने की मांग करते हुए कहा कि इससे हजारों किसानों और मजदूरों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। छपरा शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए खनुआ नाला निर्माण की विशेष निगरानी, शहर में सीवेज सिस्टम लागू करने तथा जोन-वार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की भी मांग की गई।


शिक्षा के क्षेत्र में जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सत्र नियमित कराने, कॉलेजों में पठन-पाठन की गुणवत्ता की निगरानी तथा वर्षों से कार्यरत वित्त रहित शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग को भी ज्ञापन में शामिल किया गया। साथ ही सिताबदियारा, जो लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली है, वहां डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग रखी गई।


धार्मिक और पर्यटन विकास के तहत रिविलगंज स्थित पौराणिक गौतम ऋषि मंदिर को कॉरिडोर के रूप में विकसित करने, छपरा विधानसभा क्षेत्र के पोखरों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण तथा जटही पोखरा को अतिक्रमण मुक्त कर आधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की गई।


खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए इनडोर स्टेडियम के निर्माण, राजपूत स्कूल एवं राजेंद्र कॉलेज के मैदान में एथलेटिक्स ट्रैक, इनई पंचायत में वॉलीबॉल कोर्ट के निर्माण की मांग भी रखी गई। इसके अतिरिक्त किसानों को अनुदान, उत्तम बीज की उपलब्धता तथा पैक्स से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया गया।


विधायक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इन सभी मांगों पर सकारात्मक और सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए शीघ्र निर्णय लिया जाए, ताकि छपरा विधानसभा क्षेत्र की जनता को वास्तविक विकास का लाभ मिल सके और क्षेत्र तेज़ी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सके।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment