बीजेपी में नितिन नवीन के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर
कायस्थ परिवार, छपरा–सारण में खुशी की लहर
सभी ने एक स्वर से दी बधाई
एक दूसरे को लड्डू खिलाकर किया खुशी का इजहार
छपरा
भारतीय जनता पार्टी में श्री नितिन नवीन के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कायस्थ परिवार, छपरा–सारण के सदस्यों में हर्ष और उल्लास की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर स्थानीय आशीर्वाद मार्केट कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में कायस्थ परिवार, छपरा–सारण के सदस्यों ने एक-दूसरे को लड्डू और मिठाइयाँ खिलाकर खुशियाँ मनाईं तथा श्री नितिन नवीन को ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दीं।
गौरतलब है कि विगत कुछ समय से कायस्थ परिवार, छपरा–सारण भारतीय जनता पार्टी से नाराज़ चल रहा था, क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव में कायस्थ समाज को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया था। जिस पार्टी को कायस्थ समाज राष्ट्रवादी विचारधारा की वाहक मानता है, उसी पार्टी द्वारा समाज की उपेक्षा किए जाने से असंतोष गहराता जा रहा था। इसी कारण अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सहित विभिन्न राज्य एवं जिला स्तरीय संगठनों ने बीजेपी के प्रति विरोध दर्ज कराया था।
कायस्थ समाज, जिसे एक बुद्धिजीवी समाज माना जाता है और जिसने बिहार व देश की राजनीति को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, स्वयं को राजनीतिक रूप से हाशिये पर महसूस कर रहा था। ऐसे में नितिन नवीन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना इस आंदोलन का सकारात्मक परिणाम माना जा रहा है। इससे यह संकेत मिला है कि बीजेपी को यह आभास हो गया है कि एक ऐसा राष्ट्रवादी समाज पार्टी से दूर होता जा रहा था, जो सभी धर्मों और जातियों के साथ मिलकर कार्य करता है और समाज को सही दिशा दिखाता है। आने वाले समय में इसका प्रभाव बंगाल समेत अन्य राज्यों में भी कायस्थ समुदाय के वोट बैंक पर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
कायस्थ परिवार, छपरा–सारण के मुख्य संयोजक अभिजीत श्रीवास्तव ने कहा कि विगत तीन वर्षों से कायस्थ परिवार चित्रांश समाज को एकजुट करने में लगातार लगा हुआ है और सारण में हर दिशा में सामाजिक कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाज की एकता और उसकी पहचान को पुनः स्थापित करने की दिशा में संगठन निरंतर प्रयासरत है। श्री नितिन नवीन के बारे में उन्होंने कहा कि वे ज़मीन से जुड़े नेता हैं और पटना में अपने विधानसभा क्षेत्र में हर समय लोगों के सहयोग के लिए उपलब्ध रहते हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ‘मिंटू जी’ ने सभी को लड्डू खिलाकर शुभकामनाएँ दीं।वहीं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि नितिन नवीन सभी जातिगत बंधनों से ऊपर उठकर सही दिशा में कार्य करेंगे और कायस्थ समाज की राजनीतिक पहचान की वापसी सुनिश्चित करेंगे।
युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक अरुण ने भी सभी को बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कायस्थ परिवार महिला संगठन का गठन किया जाएगा तथा संगठन अपने रचनात्मक और सामाजिक कार्यों को आगे भी जारी रखेगा।
बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा अजय सहाय, राजेश वर्मा, कमल किशोर सहाय, अजीत कुमार, सौरव श्रीवास्तव, अंकुर सिन्हा, सागर श्रीवास्तव और आनंद विवेक भी उपस्थित र
