छपरा :बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ “संघर्ष एवं सृजन के 100 साल शताब्दी समापन समारोह” का आयोजन सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ , दधिचि नगर, सारण द्वारा संघ भवन सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ शिक्षिका हैप्पी श्रीवास्तव के सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चूल्हन प्रसाद सिंह पूर्व अध्यक्षता/सचिव , अध्यक्षता विनोद कुमार यादव, संचालन विद्यासागर विद्यार्थी जिला सचिव ने किया ।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की स्थापना 21 जनवरी 1925 को हुई थी तथा शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन बिहार के प्रत्येक जिले में 21 जनवरी 2025 को किया गया था जिसमें सारण जिला अग्रणी रहा । यह कार्यक्रम विभिन्न जिलों में भिन्न-भिन्न तिथियां को आयोजित किया गया ।
अंत में 21 जनवरी को इस कार्यक्रम का समापन राज्य संघ एवं विभिन्न जिलों के साथ-साथ सारन जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में भी हुआ ।
सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा अपने विचार रखने में श्री चूल्हन प्रसाद सिंह, विनोद कुमार यादव, विद्यासागर विद्यार्थी ,डॉ रजनीश कुमार, प्रकाश कुमार सिंह ,कंचन सिंह,मोहन प्रसाद , सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव एवं प्रधानसचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ,पुनीत रंजन ,कमल कुमार राय, श्रृजन ,अमृता कुमारी, अर्चना सिन्हा , हैप्पी श्रीवास्तव, मनीष रंजन, रंजीत कुमार प्रसाद,सुमन प्रसाद, उमेश कुमार, इत्यादि सैकड़ों करो शिक्षक -शिक्षिका ने भाग लिया
