छपरा :उच्च शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के निदेशक श्री एन. के. अग्रवाल ने आज राजेंद्र कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों से कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की । निरीक्षण के क्रम में निदेशक श्री अग्रवाल ने कहा कि राजेंद्र कॉलेज, देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर स्थापित एक ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है।
इसकी गौरवशाली परंपरा और शैक्षणिक विरासत को देखते हुए इसके सर्वांगीण विकास की विशेष आवश्यकता है। उन्होंने कॉलेज को एक “सेंटर फॉर एक्सीलेंस” के रूप में विकसित करने पर जोर दिया, ताकि यह संस्थान न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना सके। श्री अग्रवाल ने निर्माणाधीन भवनों, शैक्षणिक अवसंरचना, कक्षाओं, प्रयोगशालाओं तथा अन्य सुविधाओं का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध और निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं।
उन्होंने कहा कि बेहतर आधारभूत संरचना के माध्यम से छात्रों को आधुनिक और अनुकूल शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है। निदेशक ने कॉलेज प्रशासन को आश्वस्त किया कि उच्च शिक्षा विभाग, बिहार सरकार की ओर से राजेंद्र कॉलेज के विकास हेतु हर संभव सहयोग और सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों, छात्रों और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से यह संस्थान आने वाले समय में शैक्षणिक उत्कृष्टता का केंद्र बनेगा। इस अवसर पर प्रो. पूनम, प्रो. संजय कुमार, डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. प्रशांत, शादाब हाशमी, डॉ. रंकेश, डॉ. रहमान, हरिहर मोहन, राजेश कुमार, डॉ. अरुण कुमार सिंह, आजाद भगत सिंह, सुनील, विवेक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कॉलेज प्रशासन ने निदेशक के समक्ष अपनी आवश्यकताओं और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया।
