–डॉ संजय (हाजीपुर)-गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा विभाग, वैशाली द्वारा संध्या समय दिग्घी स्थित बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान (बिका) परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी वैशाली,वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक, वैशाली, विक्रम सिहाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी, वर्षा सिंह ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम, अनुशासन एवं निरंतर प्रयास के बल पर ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बच्चों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने तथा अपनी प्रतिभा को निरंतर निखारने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह गान, समूह नृत्य एवं नाटक की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं। सभी समूहों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों की सराहना प्राप्त की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समूहों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति- पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान महनार के बीपीएसए हाई स्कूल, हसनपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” थीम गीत पर प्रस्तुत समूह नृत्य को प्राप्त हुआ।
द्वितीय स्थान राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, हाजीपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा राजस्थानी गीत पर प्रस्तुत समूह नृत्य को मिला, जबकि तृतीय स्थान जेटी उच्च विद्यालय, बरुआ बहुआरा, हाजीपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना पर प्रस्तुत समूह नृत्य को प्राप्त हुआ।इस अवसर पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर समाहरणालय सभागार में आयोजित पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को भी जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
पेंटिंग प्रतियोगिता में एसएमएस उच्च माध्यमिक विद्यालय, दिग्घी हाजीपुर की छात्रा ब्यूटी प्रिया को प्रथम, उच्च माध्यमिक विद्यालय, दाउदनगर वैशाली की छात्रा सुहानी कुमारी को द्वितीय तथा टाउन हाई स्कूल, हाजीपुर के छात्र प्रेमजीत कुमार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।कक्षा 9वीं एवं 10वीं के लिए आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय, मनोर पटेढ़ी बेलसर की छात्रा आमरीन खातून को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय, लगुरावं बिलंदपुर, राजापाकर की छात्रा साक्षी कुमारी तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोहम्मदपुर वैशाली के छात्र विपिन कुमार को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। तृतीय स्थान बालिका उच्च विद्यालय, महनार की छात्रा दृष्टि प्रिया को मिला।वहीं कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिए आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय, जाफर पट्टी, राजापाकर की छात्रा सावित्री कुमारी एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय, कमला कन्या, करनौती महनार की छात्रा करिश्मा कुमारी को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
द्वितीय स्थान जीए इंटर विद्यालय के छात्र सुमीत कुमार तथा तृतीय स्थान इसी विद्यालय के छात्र रवि गुप्ता को प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता (आपदा), उप विकास आयुक्त सहित जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनकी सहभागिता को प्रोत्साहित किया गया।
