– डॉ संजय (हाजीपुर)-कोनहारा घाट, हाजीपुर (वैशाली) में जलज सुदर्शन डॉल्फिन सफारी परियोजना के अंतर्गत दो जलज सफारी नौकाओं का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ,वैशाली, वर्षा सिंह द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन तथा भारतीय वन्यजीव संस्थान की संयुक्त परियोजना ‘जलज’ के अंतर्गत संपन्न हुआ।उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटील द्वारा देशभर में 25 नए जलज केंद्रों का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया जिसमें हाजीपुर स्थित जलज केंद्र भी शामिल था।
यह कार्यक्रम जिला पदाधिकारी, वैशाली की गरिमामयी उपस्थिति में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।जलज परियोजना का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी बेसिन क्षेत्र में निवास करने वाले स्थानीय समुदायों को पर्यावरण संरक्षण एवं नदी संरक्षण से जोड़ते हुए सतत आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना है।
इस परियोजना के अंतर्गत गंगा बेसिन क्षेत्र में कुल 75 जलज केंद्रों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है जो पाँच प्रमुख आयामों पर आधारित हैं जिनमें से एक महत्वपूर्ण आयाम जलज सफारी है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी,वैशाली, वर्षा सिंह ने जलज परियोजना की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों को जलीय जीवों के संरक्षण, गंगा नदी की स्वच्छता तथा आजीविका के सतत एवं पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित किया और आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सुशील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी , नगर परिषद् हाजीपुर ,विशेष कार्य पदाधिकारी, तारिक रजा, जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला गंगा समिति ,मुनीश कुमार, नाविक गंगा प्रहरी, विनोद साहनी, धनेश्वर, मुकेश, मनीष, गौरव, पंकज कुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में गंगा प्रहरी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
