सांसद रूडी के प्रयास से सोनपुर–छपरा कनेक्टिविटी को नई दिशा,गंगा नदी पर नया सिक्स लेन सेतु: सोनपुर–छपरा संपर्क मार्ग को लेकर केंद्र का बड़ा निर्णय

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

• मोर्थ के सचिव श्री वी॰ उमाशंकर की अध्यक्षता में सांसद रुडी की अधिकारियों के साथ बैठक
• सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर MORTH में दो उच्चस्तरीय बैठकें
• सोनपुर–छपरा साइड पर सर्विस रोड, यू-टर्न व नए रेलवे ओवरब्रिज का निर्णय
• भविष्य की जरूरतों को देखते हुए संपर्क मार्ग को 6 लेन करने की संभावना
• SV लोडिंग अनुरूप नए ROB/वायाडक्ट निर्माण पर सहमति
• उत्तर गंगा तट पर प्रस्तावित गंगा पथ के अनुरूप पर्याप्त क्लियरेंस सुनिश्चित
• पटना–दीघा साइड पर ट्रैफिक अध्ययन हेतु टाउन/ट्रांसपोर्ट प्लानर की नियुक्ति


छपरा -निर्माणाधीन छह लेन दीघा–सोनपुर पुल (गंगा नदी पर नया सिक्स लेन सेतु) के सोनपुर–छपरा एवं दीघा–पटना संपर्क मार्गों से जुड़ी यातायात समस्याओं के समाधान की दिशा में केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के आग्रह पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) में 14 एवं 20 जनवरी 2026 को उच्चस्तरीय बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें MORTH, NHAI तथा बिहार सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।


बैठक में सोनपुर–छपरा साइड की कनेक्टिविटी को विशेष रूप से केंद्र में रखते हुए निर्णय लिया गया कि बजरंग चौक से सोनपुर–छपरा रोड तक दोनों ओर सर्विस रोड उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि सोनपुर–छपरा रोड से रेलवे ओवरब्रिज तक शेष 250 मीटर क्षेत्र में सर्विस रोड एवं यू-टर्न विकसित किए जाएंगे। मौजूदा रेलवे ओवरब्रिज के SV लोडिंग के अनुरूप न होने के कारण, NHAI द्वारा नए रेलवे ओवरब्रिज तथा वायाडक्ट/फ्लाईओवर के निर्माण पर भी सहमति बनी है, जिससे सोनपुर, नयागांव एवं छपरा की ओर यातायात निर्बाध हो सकेगा।

- Sponsored Ads-


इसके साथ ही, भविष्य में बढ़ने वाले यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए सोनपुर साइड संपर्क मार्ग को छह लेन में विकसित करने की व्यवहार्यता का अध्ययन करने का निर्णय लिया गया। उत्तर गंगा तट पर प्रस्तावित गंगा पथ परियोजना को ध्यान में रखते हुए यह भी स्पष्ट किया गया कि पुल एवं वायाडक्ट के नीचे पर्याप्त ऊर्ध्वाधर एवं क्षैतिज क्लियरेंस उपलब्ध रहेगा।


पटना–दीघा साइड पर संभावित ट्रैफिक जाम की आशंका को देखते हुए MORTH द्वारा एक टाउन/ट्रांसपोर्ट प्लानर की नियुक्ति कर विस्तृत यातायात अध्ययन कराने का भी निर्णय लिया गया है, ताकि नया जेपी सेतु दोनों ओर से सुचारु एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के साथ जनता को समर्पित किया जा सके।


सांसद रूडी ने कहा कि नया सिक्स लेन सेतु सारण और उत्तर बिहार की जीवनरेखा है तथा उनकी प्राथमिकता है कि यह परियोजना भविष्य की जरूरतों के अनुरूप मजबूत, सुरक्षित और जाम-मुक्त कनेक्टिविटी प्रदान करे। कहा कि “नया जेपी सेतु केवल एक पुल नहीं, बल्कि उत्तर बिहार विशेषकर सारण, सोनपुर, नयागांव एवं छपरा क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक और यातायात कनेक्टिविटी की जीवनरेखा है। मेरा निरंतर प्रयास रहा है कि यह पुल भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप, निर्बाध और सुरक्षित यातायात व्यवस्था के साथ जनता को समर्पित हो।”उन्होंने केंद्र सरकार, MoRTH, NHAI तथा बिहार सरकार के अधिकारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि सारण की जनता को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में कार्य सतत जारी रहेगा।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment