हाजीपुर:पुलिस-पब्लिक संवाद गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने सुनी आम जन की समस्याएं

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

-डॉ० संजय (हाजीपुर )-पुलिस अधीक्षक,वैशाली,विक्रम सिहाग द्वारा नगर थाना परिसर में पुलिस -पब्लिक संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए तथा अपनी विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों को सीधे पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा।

इस दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, आपसी तनाव, साइबर अपराध एवं अन्य स्थानीय स्तर की जनसमस्याओं से संबंधित मामले की क्रमवार सुनवाई की गई। प्रत्येक शिकायत को गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा संबंधित मामलों में त्वरित, निष्पक्ष एवं विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

- Sponsored Ads-

उक्त कार्यक्रम में अंचल पुलिस निरीक्षक नगर, नगर थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वैशाली जिले के सभी थाना,ओपी में यह कार्यक्रम संचालित हुआ जिनमें आम नागरिक अपनी समस्याएं, शिकायतें लेकर थानाध्यक्षों के पास पहुंचे तथा थानाध्यक्षों ने भी नागरिकों की समस्याएं और शिकायतें गंभीरतापूर्वक सुनी।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment