सारण:आकाश इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने प्रदेश स्तर के कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक लाया

Rakesh Gupta

अमनौर:पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में आयोजित चिल्ड्रेन्स कप कराटे चैंपियनशिप बिहार सीजन -2 में अमनौर के बच्चों ने गोल्ड मेडल लाकर किया जिला का नाम किया रौशन।इस खेल में एक मात्र इस जिले से अमनौर के आकाश इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने ही भाग लिया था|

बिद्यालय के निदेशक उलालउल हक ने बताया कि कराटे चैंपियनशिप में अमनौर के रूपा, फिरदोष, शिवम आलिया ने बेहतर प्रदर्शन कर इस खेल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया जबकि सावन ,शाहिद,शिवांग,एवम ज्ञानेन्द्र ने सिल्वर मेडल जबकि सोहेव, राजवीर,अरमान,दिब्यनसु,निशान ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल हुए।इन विजयी खिलाड़ियों को स्टेट एसोसियन के अध्यक्ष पंकज कामनी ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया।ग्रामीण स्तर पर भी अब कराटे चैंपियन शिप में बच्चे उभर रहे है।यह गौरव की बात है।बिद्यालय के प्रभारी अर्ष आर्या व मुन्ना गिरी ने बच्चों को बिद्यालय लौटने पर उन्हें पुरस्कृत किया।

Share This Article