छपरा:कुलपति की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय कैम्पस में चलाया गया स्वच्छता अभियान *

Rakesh Gupta

छपरा:विश्व विद्यालय मे कुलपति और समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद सह समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोफेसर हरिश्चंद्र पौधों मे पानी देने की व्यवस्था मे लगे थे।कुलपत अचानक अपने से और प्रोफेसर हरिश्चंद्र, समन्वयक के साथ स्वच्छता अभियान मे लग गए। यह देखकर विश्वविद्यालय मे आने वाले छात्र  कुलपति महोदय के साथ स्वच्छता अभियान में लग गए। कुलपति ने कहा कि उनके आवास के सभी स्टाफ पानी का मोटर लगाकर पोखर से पानी लेकर पौधों को पानी दे रहे थे।छठ के बाद घाट की एवं कैंपस की सफाई नहीं हुई थी।कुलपति ने कहा कि स्वच्छता अभियान चलाने का कोई समय निर्धारित नहीं,जहां हमें लगता हैकि सफाई जरूरी है,मैं इस कार्य में स्वयं लग जाता हूं।ऐसे ही आज भी हुआ। मैं और सीसीडीसी काम करना प्रारंभ कर दिए बाद में सब आकर जुङ गये।

इस अवसर पर राहुल कुमार, मुन्ना कुमार, विकास कुमार, अर्जुन कुमार, अखिलेश कुमार, रोशनी कुमारी,इम्तियाज रजा,इस्लामुद्दीन, विवेक कुमार, शर्मा जी,अनिल ठाकुर, अमित कुमार आदि उपस्थित होकर इस कार्य मे सहयोग किये।

Share This Article