छपरा:जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई आवश्यक निर्देश

Rakesh Gupta

सारण, छपरा 02 दिसम्बर: जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक जिला पदाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। बैठक के प्रारंभ में सदस्यगण के द्वारा पूर्व में दिनांक 26.07.2022 को की गयी बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की समीक्षा की गयी। अनुपालन प्रतिवेन पर सदस्यगणों ने संतोष जाहिर किया।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा प्रखंडवार उर्वरक के उपलब्धता की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। उर्वरक के निर्धारित मूल्य की जानकारी देते हुए बताया गया कि यूरिया नीम कोटेड 45 किलो प्रति बोरा का मूल्य 266.5 रुपया, डी.ए.पी. 50 किलो प्रति बोेरा का मूल्य 1350 रुपया, एम.ओ.पी. की 50 किलो प्रति बोरा का मूल्य 1900 रुपया, एन.पी.के (12ः32ः16) के 50 किलो बोरा का मूल्य 1900 रुपया, एन.पी. (14ः28ः00) के 50 किलो बोरा का मूल्य 1700 रुपया, एन.पी. पारस (14ः28ः00) के 50 किलो बोरा का मूल्य 1550 रुपया, एन.पी.के (10ः26ः26) के 50 किलो बोरा का मूल्य 1470 रुपया, ए.पी.एस. (10ः20ः0ः13) के 50 किलो बोरा का मूल्य 1400 रुपया, एस.एस.पी. के 50 किलो बोरा का मूल्य 645 रुपया है।

बताया गया कि सारण जिला में उर्वरक आपूर्ति हेतु रेलवे रैक प्वाईन्ट छपरा ग्रामीण, मुजफ्फरपुर, सीवान, आरा, सराय, वैषाली, बापूधाम मोतीहारी है। बताया गया कि आपूर्ति मॉग क अनुरुप नही होने की वजह से थोड़ी बहुत परेषानी हो रही है। जल्द ही पर्याप्त खाद का रेक प्राप्त हाने की बाता बताई गई। जिससे समस्या का सामाधान हो जाएगा।

जिलाधिकारी महोदय के द्वारा गड़बड़ी करने वाले उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। विस्कोमान/इफको केन्द्र के बारे में बताया गया कि सारण जिला में छपरा, नगरा, मषरख, मढ़ौरा, परसा, दिघवारा, सोनपुर, गरखा, बनियापुर एवं एकमा में केन्द्र कार्यरत है। जिलास्तर पर गठित उर्वरक छापामारी दल के बारे मे जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रखंडवार जाँच दल को नमित कर दिया गया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सारण, जिला परिषद् अध्यक्ष एवं माननीय सांसद के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Share This Article