डॉ०संजय(हाजीपुर)-ऐतिहासिक गांधी आश्रम परिसर में लोहिया विचार मंच के द्वारा देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की 138 वीं जयंती मेधा दिवस के रूप में मनाई गई।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर शिवबालक राय प्रभाकर जबकि संचालन विजय कुमार विनीत ने की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यसेवी रवींद्र कुमार रतन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ विजय कुमार तथा रंगकर्मी विजय कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे ।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों के द्वारा उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई ।कार्यक्रम की शुरुआत पल्लवी द्वारा सरस्वती वंदना से हुई ।लोहिया विचार मंच के संयोजक, सुनील कुमार ने डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका सादगी पूर्ण जीवन रहा ।
इस अवसर पर डॉक्टर राजेंद्र बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालने वाले वक्ताओं में डॉक्टर नंदेश्वर प्रसाद सिंह, कुमार वीर भूषण यादव, मेदनी कुमार मेनन ने अपने- अपने उद्गार व्यक्त किए।
शशि भूषण सिंह, रामकुमार शर्मा ,ब्रज भूषण राम, राजीव कुमार सिंह गोलू, सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रतुल कुशवाहा ,इंजीनियर अविनाश कुमार, पप्पू, वकील प्रसाद यादव ,जगजीवन राम, अनमोल कुमार, विकास कुमार, पुरुषोत्तम सिंह गुड्डू, विजय स्वामी इस अवसर पर उपस्थित थे।राजेश कुमार शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments are closed.