बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मकेर (एसएनबी) स्थानीय प्रखंड के कृषि भवन के सभागार में प्रखंड के सभी बी एल ओ का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सभी बी एल ओ को एप के माध्यम से प्रखंड के सभी युवक युवतियों को जिनकी उम्र अठारह वर्ष हो चुका है का मतदाता सूची में नाम शामिल करने का निर्देश दिया गया। जिला मुख्यालय से आए प्रशिक्षक ने विस्तार से एप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक भी युवक युवती छूटने नही चाहिए जो मतदाता बनने की योग्यता रखते हैं।
प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और जीविका समूह के सदस्यों को भी निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र के युवक युवतियों को जो मतदाता बनने की योग्यता रखते हैं को जागरूक करना है और सहयोग कर बी एल ओ तक पहुंचा कर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कराना है।
सभी बी एल ओ को ये भी निर्देशित किया गया की पुरुष महिला मतदाता का सूची में समानुपातिक भागीदारी रहे इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावे और कई बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया गया जैसे फॉर्म 6,7,8 अर्थात नाम जोड़ना, मृत व्यक्ति का नाम सूची से हटाना, मतदाता के डेटा के त्रुटि में सुधार करना शामिल है। बी एल ओ प्रशिक्षण सह कार्यशाला में जिले से आय जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक, सी डी पी ओ मकेर, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनीति पासवान,जीविका कम्यूनिटी कोऑर्डिनेटर, सुमित कुमार,सुरेश पासवान,अवधेश सहनी,निजाम अहमद , उपेंद्र शर्मा, विनोद कुमार शर्मा समेत प्रखंड के सभी बी एल ओ उपस्थित थे।