*स्काउट मास्टर अमन राज एवं गाइड कैप्टन रितिका सिंह के नेतृत्व में भाग लेने सारण के स्काउट गाइड*
बिहार न्यूज़ लाइव/ सारण डेस्क: छपरा:-भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी जो राजस्थान राज्य के पाली जिले में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक सात दिवसीय शिविर में सारण के 21 स्काउट और 19 गाइड गाइड भाग लेंगे।रविवारको सेंट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड में जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में भाग लेने वाले स्काउट गाइड की बैठक की गई। प्रतिभागी स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए जिला मुख्य आयुक्त ने कहा कि इस राष्ट्रीय शिविर में बिहार राज्य के द्वारा सारण को 21 स्काउट 19 गाइड तथा एक स्काउट मास्टर और दो गाइड कैप्टन का कोटा आवंटित किया गया था।जिसके अंतर्गत सभी स्काउट गाइड शिविर में भाग लेंगे।
इस शिविर के नेतृत्व करने वाले और एडवांस स्काउट मास्टर अमन राज ने बताया कि इस शिविर में भारत के सभी राज्यों के अलावा 15 विदेशी देश के स्काउट गाइड शामिल होंगे जिसमें 35000 स्काउट गाइड एक साथ शिविर में भाग लेंगे।अमन राज ने बताया कि शिविर में फोक डांस,ऑफ सॉन्ग,झांकी,एग्जीबिशन,फूड प्लाजा,बिहार दिवस,फिजिकल डिस्प्ले,फाइंडिंग स्टेट,गेट,कैंप क्राफ्ट,ग्लोबल विलेज,बैंड,मार्च पास्ट,कलर पार्टी एडवेंचर एक्टिविटी आदि कार्यक्रमों का प्रदर्शन होना है।
सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि सभी स्काउट गाइड की तैयारी सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में संपन्न कराई जाएगी जिन्हें सभी विषयों पर प्रांगण करके यहां से भेजा जाएगा ताकि वहां जाकर यह स्काउट गाइड बेहतर प्रदर्शन कर के जिले और राज्य का नाम ऊंचा कर सके।
18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में चयनित होने वाले सदस्यों में अमन सिंह, प्रणव, दीपू कुमार,विकाश कुमार,चंदन,अनीश,रोशन कुमार, तनु, शिवान,अनीशा,सौम्या,प्रिया,तान्या,श्रेया,निखिल,विशाखा,आयुष,नंदनी,सलोनी,श्वेता,समीर,विपुल,खुशबू,माही सहित 21 स्काउट तथा 19 गाइड भाग ले रहे हैं। मौके पर टीम को शुभकामनाएं देने वाले में सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० हरेन्द्र सिंह,उमाशंकर गिरी,प्रमोद कुमार सिंह और अन्य ने शुभकामनाएं दी।
Comments are closed.