बिहार न्यूज़ लाइव/ सारण डेस्क: बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह ने मढ़ौरा प्रखंड के लालापुर गांव में जहरीली शराब से मृतक के परिजनों से मिल अपनी संवेदना प्रकट की।जहरीली शराब पीने से मृतक परिवार सरकारी मुआवजा दिलवाने का हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया। भाजपा नेता ने कहा कि जिन्होंने शराब पीकर मरे, उसमें उसके परिजनों का कोई दोष नहीं है, इसलिए प्रभावित परिवार को सरकार की ओर से मदद मिलनी चाहिए।
उन्होंने वर्ष 2016 के गजट की चर्चा करते हुए कहा की ये उस समय के गजट में पास हुआ हैं कि जिस व्यक्ति की जहरीली शराब पीकर मरने वाले या किसी आपदा से मरने पर सरकार चार लाख के मुवावजा राशि देगी। गजट के पेज न 42 पर उल्लेख है जिसे गोपालगंज मे जहरीली शराब पीने से जिनलोगो की मौत हुई थी उस समय सरकार खुद मुआवजा दी और आज मुवावाजा देने से मुख्यमंत्री नितीश कुमार की विफल सरकार अपने वादे से मुक्कर रही है। जो सरकार पिछड़ा अति पिछड़ा दलित महादलित सुबह साम करती है आज मरने वालों मे 90% इसी समाज के लोग हैं। आज उन्ही लोगो को मुआवजा देने से इंकार कर रही है, इस से यह साबित होता है कि आप किन लोगों की हितैसी है। इस मौक़े पर गुस्साए लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका।
इस मौके पर उपस्थित मढ़ौरा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा, धर्मनाथ सिंह , बलबीर सिंह, जमुना महतो, नावलेश महतो , गुड्डू सिंह ,अखिलेश सिंह , भारतेश्वर सिंह, शेष नारायण सिंह, बसंती देवी ,लीलावती देवी, मीना देवी, मुन्नी देवी, कुसुम देवी , निर्मला देवी, सुंधा देवी, कविता देवी, चिंता देवी, मनोज ग्वाला, रंजित सिंह, अनुज सिंह, एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
विवेक कुमार सिंह
प्रवक्ता
भारतीय जनता पार्टी
छपरा