बिहार न्यूज़ लाइव /जमुई डेस्क:मृगांक शेखर सिंह/जमुई. बिहार में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।नगर निकाय के पहले चरण में जमुई नगर परिषद एवं सिकंदरा में नगर पंचायत का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।पहली बार ईवीएम से मतदान कर रहे मतदाता मतदान के प्रति काफी उत्साहित दिखे।सुबह से ही मतदान केंद्र पर पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ महिलाओं की भी लंबी कतार देखी गई।
एक ओर जहां मतदाता विकास को प्राथमिकता देते हुए मतदान करने की बात करते दिखे वहीं, जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस कप्तान डॉक्टर शोर्य सुमन भय मुक्त निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर लगातार मतदान केंद्रों का जायजा लेते दिखें।ठंड के बावजूद भी मतदाता सुबह ही मतदान करने के लिए कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
जमुई नगर परिषद के लिए 65.73 प्रतिशत वोट डाले गए वहीं सिंकदरा नगर पंचायत के लिए लगभग 62.82 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जमुई नगर परिषद में मतदान के लिए 87 केंद्र बनाए गए थे। जिला प्रशासन द्वारा चुनाव के दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था। सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात नजर आए।पुलिस की टीमें लगातार सड़को पर गश्त कर रही थी।संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर प्रशासन की कड़ी नजर थी।मतदान के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गया।
Comments are closed.