बिहार न्यूज़ लाइव/ सारण डेस्क: सोहन ठाकुर
परसा। स्थानीय प्रभुनाथ कॉलेज परसा में बिहार संतोष फुटबॉल टॉफी इंटेल्स द्वारा आयोजित सीनियर चयनित नेशनल कैंप के अन्तिम दिन की खेल का उद्घाटन कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार,सीओ अखिलेश कुमार,थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार,डॉ नागेश्वर राय,निदेशक डॉ विश्वकर्मा शर्मा,बिनोद दास द्वारा खिलाड़ियो से परिचय पत्र कर किया गया।खेल में शामिल 40 खिलाड़ियो में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया।चयनित सभी खिलाड़ी को इंटेल्स द्वारा ट्रेक शूट की किट प्रदान किया गया।कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि परसा में चयनित खिलाड़ी देश के लिए फुटबॉल खेलेंगे यह परसा के लिए गर्व की बात है।उन्होंने इतने बड़े खेल की आयोजन के लिए इंटेल्स परिवार को बधाई दिया।
सीओ अखिकेश चौधरी ने कहा कि परसा की धरती पर इंटरनेशनल फुटबॉल खेल तक पहुँचाने के लिए खिलाड़ियों की चयन परसा में होना यह बड़ी बात है।उन्होंने परसा के साथ जिले का नाम बिहार में अबल करने लिए इंटेल्स परिवार को धन्यवाद दिया।और केरला में बिहार के तरफ से सफलता के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का खिलाड़ियों से अपील किया।जबकि थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि परसा की धरती पर बिहार के अलग अलग जिले से आये खिलाड़ियों से परिचय कर खुशी से झूम उठे।उन्होंने कहा कि परसा की गर्व की बात है।जहां से चयनित खिलाड़ियों को देश और राज्य के तरफ से नेतृत्व करने का मौका मिलेगा।उन्होंने चयनित खिलाड़ियो की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए चयनित से वंचित खिलाड़ियो को प्रयास जारी रखने का नसीहत दिया।
इस दौरान आयोजक इंटेलस के निदेशक डॉ विश्वकर्मा शर्मा द्वारा सभी अतिथियों को पेड़ तथा अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया।वही सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से चयनित खिलाड़ियों को मेडल तथा ट्रेक शूट किट देकर सम्मनित किया गया।तथा अन्य खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया गया।इस मौके पर डॉ नागेश्वर राय,नरेश राय,साकेत कुमार,जितेश राज,अमित कुमार,पिंटू कुमार शर्मा,निशांत कुमार,अरविंद मांझी,निर्मला कुमारी,पूजा कुमारी,अलका कुमारी,गुड्डू कुमार उपस्थित थे!
Comments are closed.