बिहार न्यूज़ लाइव/ सारण डेस्क: प्रखंड के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय तरैया के छात्र – छात्राओं ने मशरख में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर तरैया का नाम रौशन किया।प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक महेश्वर सिंह ने बताया कि स्व.दिनेश्वर सिंह 14 वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में तरैया कन्या मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किये है।उन्होंने ने बताया कि विभिन्न प्रखंडों से सोलह विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।जिसमे कन्या मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।पूर्व में इस विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक बार विजेता व उपविजेता के स्थान प्राप्त कर चुके है।
विजेता टीम के छात्र छात्राओं को आयोजक द्वारा कप,मैडल, प्रशस्ति पत्र व फलदार पौधे देकर पुरष्कृत किया गया।उक्त मौके पर शिक्षक महेश्वर सिंह, चितरंजन सिंह, दीपिका कुमारी,गौरी कुमारी, रौशनी कुमारी,नर्गिस खातून, स्वीटी कुमारी,अमित कुमार, आकाश कुमार व सचिन कुमार शामिल थे।विजेता टीम के छात्र छात्राओं को प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव मुन्ना प्रसाद, डीडीओ सतेंद्र कुमार सिंह, एचएम नवल किशोर यादव, बबन सहनी,धर्मेन्द्र राम,पवन प्रताप सिंह,राजेश राय,विजय कुमार,ओमप्रकाश गुप्ता,कुमारी आभा रानी,अंजली कुमारी, शोभा कुमारी सहित अन्य शिक्षकों ने शुभकामना दिए।
Comments are closed.