बिहार न्यूज़ लाइव /मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट/ आगामी 11 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर एवं नालसा की विभिन्न योजनाएं के साथ बालसा द्वारा आयोजित कार्यक्रम एवं पीड़ित प्रतिकर तथा जागरूकता कार्यक्रम के उद्देश्य को लेकर गुरुवार को एडीआर भवन में पीएलवी की बैठक हुई . बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव नयन ने कहा कि विभिन्न विभागों से सामंजस्य स्थापित कर पीड़ितों को मदद प्रदान करें साथ ही उन्होंने कहा कि पीएलवी ऊर्जावान होकर कार्य को अंजाम दे.
अपने क्षेत्र में आने वाले विभिन्न बाधाओं की भी जानकारी पीएलवी से लिया यह भी कहा कि क्षेत्र में जरूरतमंदों को विधि संबंधित जानकारी दें. कहा कि लोगों के बीच राष्ट्रीय लोक अदालत से होने वाले विभिन्न लाभ के बारे में भी लोगों को बताएं इस अवसर पर पीएलवी मनोज कुमार शर्मा, मोहम्मद जिलानी, निरंजन कुमार, शिवम कुमार, संजय सिंह, दिनेश कुमार, धीरज कुमार, प्रीति गुप्ता मीणा सिन्हा कैलाश प्रसाद गुप्ता संजय कुमार तांती अनुपम कुमार कृष्णा कुमार मनोज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Comments are closed.