बिहार न्यूज़ लाइव /जमुई-मलयपुर मुख्य सडक़ सतगामा मोड़ के समीप शनिवार की देर रात तेज रफ्तार कार से बाइक जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर मे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान जमुई सदर थाना क्षेत्र के उझंडी निवासी भूपेंद्र सिंह के 55 वर्षीय पुत्र सुरेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह के रूप मे हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि कि वह अपने घर उझंडी गांव से से देर रात करीब 12:00 बजे बिहारी बालू घाट पेट्रोलिंग के लिए जा रहे थे।
जहाँ पर वे मुंशी के काम करते थे। जमुई शहर के सतगामा मोड़ के पास मलयपुर की और से आ रही तेज रफ्तार कार ने जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे इनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। देर रात 112 नंबर की पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी ने इन्हें उठाकर सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में परिजन प्रीतम सिंह बताते हैं कि हर दिन की तरह वह अपने घर से देर रात 12:00 बजे बिहारी बालू घाट ड्यूटी के लिए जा रहे थे जहां पर वे मुंशी का काम करते थे।
शहर के सतगामा मोड़ के पास मलयपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे इनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद कार चालक वाहन को लेकर फरार हो गया लेकिन कार के नंबर प्लेट टूटकर घटनास्थल पर ही गिर गया।जिसका नंबर BR 21- 0001 बताया जाता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।घटना के बाद मृतक के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक पप्पू सिंह के दो पुत्र गोपी एवं गोविंद हैं, जिसमें बड़े पुत्र गोपी गृह विभाग मधुर्य तमिलनाडु में कार्यरत है तो वहीं दूसरे पुत्र गोविंद पढ़ाई कर रहे हैं।