समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के मसीना में शराब की बड़ी खेप उतारने की सूचना पर पहुची पुलिस टीम पर शराब तस्कर ने किया हमला।
शराब तस्कर के द्वारा किये गये हमले में एक एएसआई के अलावे कई पुलिस कर्मी हुये जख्मी।
जख्मी पुलिस कर्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में चल रहा है।
हमले के क्रम में पुलिस ने 4 तस्कर को किया गिरफ्तार।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर अन्नू पंचायत के मसीना गाँव में बीती रात शराब की खेप उतरने की सूचना खानपुर पुलिस को मिली।जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुये थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने रात्री गस्ती दल के अलावे थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी व पुलिस फोर्स के साथ ग्राम मसीना पहुचे की एक ट्रक पर से उतार रहे शराब तस्कर ने पुलिस की गाड़ी को देख कर सभी शराब तस्कर ने पुलिस पर ईट रोड़ा व लाठी डंडे से प्रहार कर दिया।स्थिति को भांपते हुये पुलिस कर्मियों ने शराब तस्कर को चारों तरफ से घेरने का प्रयास किया।जिसपर 15 से 20 की संख्या में शराब तस्कर ने पुलिस को विरोध करते हुये एक पुलिस गाड़ी को क्षति ग्रस्त करते हुये पुलिस पर भी कई राउंड गोली फायरिंग भी किया।जो स्थानीय लोगो ने गोली फायरिंग होने कि बात कही।
लेकिन पुलिस ने अपनी साहस का परिचय देते हुये कुछ शराब की कार्टून को भी बरामद किया।तथा मौके से 4 तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।बताते चले कि पुलिस और शराब तस्कर के बीच फसे झुरमुठ का फायदा उठाकर शराब लदी ट्रक को ट्रक चालक घटना स्थल से लेकर फरार हो गया।थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने घटना की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया।घटना की सूचना मिलते ही कुछ ही घण्टो के अंदर वारिसनगर व मथुरापुर ओपी पुलिस ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुचकर शराब लदी ट्रक व शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के लिये सर्च अभियान चलाया।लेकिन कोई सफलता हासिल नही हुई।बताना ये है कि घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष विपिन कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि खुपिया तंत्र के माध्यम से गुप्त सूचना मिली कि मसीना गाँव में ट्रक से शराब उतरने की।जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुये गस्ती दल के अलावे थाना के अन्य पुलिस टीम के साथ मसीना गाँव पहुचकर शराब तस्कर को पकड़ने की कोशिश की गयी।लेकिन शराब तस्कर ने पुलिस को देखकर ईट रोड़ा फेकने लगा।उसी बीच ट्रक से उतारे गये कुछ शराब की कार्टून को छोड़ कर ट्रक चालक ने ट्रक लेकर भागने में सफल रहा।
उन्होंने आगे बताये की मौके से गिरफ्तार 4 शराब तस्करों सहित अन्य तस्कर को चिन्हित करते हुये सभी तस्करों के विरूद्व बिहार मद्य निषेद्य उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है।फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है।जल्द ही फरार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।छापामारी में टीम में थानाध्यक्ष विपिन कुमार,एसआई मनोज कुमार सिंह,एसआई इकरार फारूकी,एएसआई रमेश कुमार शर्मा,एएसआई उमेश प्रसाद सिंह,एएसआई सुबोध कुमार,एएसआई शिवशंकर प्रसाद,व सैप पुलिस जवान एंव डीएपी सस्त्र बल के अलावे वारिसनगर थाना व मथुरापुर ओपी पुलिस शामिल थे।
Comments are closed.