हाजीपुर: भिखारी ठाकुर को समर्पित दो दिवसीय नट्योत्सव नटलीला 2022 का आयोजन

Rakesh Gupta

 

बिहार न्यूज़ लाइव/ हाजीपुर डेस्क : डॉ०संजय( हाजीपुर)ऐतिहासिक गांधी स्मारक पुस्तकालय के सभा कक्ष स्थित जगदीशचंद्र माथुर मंच पर दो दिवसीय नट सम्राट भिखारी ठाकुर को समर्पित नाट्योत्सव नटलीला 2022 निर्माण रंगमंच हाजीपुर, डिवाइन सोशल डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन, पटना तथा प्रगतिशील लेखक संघ, वैशाली के तत्वावधान में आयोजित हुआ जिसमें निर्माण रंगमंच, हाजीपुर द्वारा शनिवार को सायंकाल प्रथम दिवसीय प्रस्तुति के रूप में कहानी एवं उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचन्द लिखित कफन का क्षितिज प्रकाश द्वारा बज्जिका में रूपांतरण, परिकल्पना एवं निर्देशन में कफ्फन(बज्जिका) से हुआ

 

जिसमें प्रायः सभी कलाकारों के अभिनय सराहनीय थे तथा जिसमें निर्धनों की भूख और विवशता पर केन्द्रित अभिनय ने उपस्थित दर्शकों को भाव-विह्वल कर दिया, वहीं दूसरे दिवस पर यानी रविवार को प्रभाव क्रिएटिव सोसाइटी, आरा,भोजपुर द्वारा भिखारी ठाकुर रचित गंगा स्नान नाटक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया

 

जिसमें अभिनय कर रहे कलाकारों ने अपनी गीतात्मक मनमोहक प्रस्तुति से एक ओर गंगा स्नान का महात्म्य और दूसरी ओर सामाजिक विसंगतियों के कारण घर की बूढ़ी माँ की अवहेलना को दर्शाये जिसे देखकर उपस्थित दर्शक काफी प्रभावित हुए और खूब तालियाँ बजाकर रंगकर्मियों को प्रोत्साहित किया।इन दोनों नाटकों में संवाद, साउण्ड एण्ड लाईट का समायोजन बढिया था तथा दर्शकों की उपस्थिति भी काफी थी और इनके उद्घाटनकर्ता शहर के कुछ गणमान्य लोग थे तथा कुछ लोग इस अवसर पर सम्मानित भी किए गये।

Share This Article