समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड के श्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत में चिकित्सा शिविर का आयोजन कर करीब 300 लोगों का किया गया मुफ्त में इलाज।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र में धनवंतरी अस्पताल की ओर से श्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत में पंचायत सरकार भवन परिसर में सरपंच श्रीमती गीता देवी की अध्यक्षता में अस्पताल के प्रबंधक किशोरी कांत चौधरी के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जहां सुबह 11 बजे से आयोजित इस शिविर में चिकित्सको की टीम की ओर से आमजन के लिए विभिन्न बीमारियों का निशुल्क जांच,परामर्श एवं दवाएं वितरित की गईं।इस दौरान शिविर में आने वाले लगभग 300 लाभार्थियों का निशुल्क ब्लड प्रेशर,शुगर, ईसीजी की सुविधा भी मुहैया करवाई गई।चिकित्सा कैम्प के दौरान चिकित्सकों की टीम की ओर से डॉ0 हेमलता झा ने स्वस्थ जीवन जीने की कला एवं विभिन्न रोगों से लड़ने के टिप्स भी बताए।इस शिविर के आयोजक धनवंतरी अस्पताल के प्रबंधक किशोरी कांत चौधरी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर किया गया था।जहां आये मरीजों को संबोधित करते हुए किशोरी कांत चौधरी ने कहा कि जब भी समाज में आपदा शंकट या बीमारियों का प्रकोप आता है तो सबसे पहले समाज के लोग,एंव संस्थान के लोग या फिर डॉक्टर आगे आकर लोगों की मदद करते हैं।इसी उद्देश्य को लेकर आज धनवंतरी अस्पताल जो नक्कू स्थान मोहनपुर रोड,समस्तीपुर के संस्थापक किशोरी कांत चौधरी ने शहर से दूर ग्रामीण इलाके का चयन कर वहां के लोगों के लिए एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर सभी प्रकार के रोगों की जांच कर दवाईयां दी गई।जिसमें पेट, लिवर,छाती,फेफडा,टीवी,शवास,हार्ट,किडनी,डायबिटीज,थायराड,गठिया,मस्तिष्क,नस,लकवा,सहित अन्य बीमारियों की जांच कर लोगों की इलाज की गई।उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके के गरीब असहाय निर्धन लोग पैसे के अभाव में छोटे-मोटे बीमारियों का इलाज भी नहीं करा पाते हैं।जिनकी मदद के लिए हम सदैव तत्पर हैं।उन्होंने कहा गरीब की सेवा,नारायण के सेवा के बराबर और हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।जरूरत परी तो आवश्यकतानुसार आगे भी इस प्रकार के कैंप का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर डॉ0अभिषेक झा,डॉ0संजय कुमार,डॉ0हेमलता झा,प्रीति देवी,समाजसेवी अमरेश कुमार राय,विनय कुमार झा उर्फ टनटन झा,रामप्रीत चौधरी,प्रियंका यादव,जीवछ गुप्ता,राजा बाबू सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.