समस्तीपुर: खानपुर थानाध्यक्ष ने मसीना गाँव में विदेशी शराब की बड़ी खेप उतारने की सूचना पर पहुची पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में 9 शराब तस्कर सहित 15 से 20 अज्ञात लोगो को किया गया आरोपित।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

शराब तस्कर के द्वारा पुलिस टीम पर किये गये हमले में गिरफ्तार दो शराब तस्कर को भेजा गया जेल।

बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर अन्नू पंचायत के मसीना गाँव में विदेशी शराब की खेप उतरने की सूचना मिली।जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुये थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने रात्री गस्ती दल के अलावे थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी व पुलिस फोर्स के साथ ग्राम मसीना पहुचे की एक ट्रक पर से उतार रहे शराब तस्कर ने पुलिस की गाड़ी को देख कर सभी शराब तस्कर ने पुलिस पर ईट रोड़ा व लाठी डंडे से प्रहार कर दिया था।उसी बीच 15 से 20 की संख्या में शराब तस्कर ने एक जुट होकर पुलिस को विरोध करते हुये एक पुलिस गाड़ी को शीश फोर क्षति ग्रस्त कर दिया था।

- Sponsored Ads-

 

फिर भी खानपुर पुलिस ने अपनी साहस का परिचय देते हुये सभी शराब तस्कर को खदेड़ते हुये मौके पर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।जिसकी पहचान सुरेश साह के पुत्र पंकज साह ग्राम-डेकारी एंव दूसरा मो0 इस्लाम के पुत्र मो0 नाजिर ग्राम-मसीना की गई।वही थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने गिरफ्तार शराब तस्कर से गहन पूछताछ किया।पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार शराब तस्कर ने मौके से फरार सभी शराब तस्कर का नाम बताया।जिसमें मुख्य शराब तस्कर (1)संजय पासी,(2)दिलीप पासी (3)उपेंद्र पासी तीनो पिता-रामदेव पासी एंव संजय पासी का पुत्र रौशन पासी व संजय पासी के परिवार के 4 महिला सहित सुरेश पासी के पुत्र सुजीत महतो,उपेंद्र पासी के पुत्र सरोज कुमार,राम गुलाम महतो के पुत्र अनिल महतो का नाम बताया।

 

जिस पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने अपने व्यान पर गिरफ्तार शराब तस्कर के द्वारा बताये गये सभी शराब तस्कर के नाम के अलावे 15 से 20 लोगो के विरूद्व थाना कांड संख्या-365/22-धारा-30(a)बिहार मद्य निषेद्य उत्पाद अधिनियम एंव पुलिस पर शराब तस्कर के द्वारा हमला करने के आरोप में थाना कांड संख्या-366/22-धारा-147,149,341,323,337,427,353,504 भा0 द0वि0 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया।तथा थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने गिरफ्तार दो शराब तस्कर पंकज साह ग्राम-डेकारी व मो0 नाजिर ग्राम-मसीना को गिरफ्तारी कागजात तैयार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।वही थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि अन्य फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है।जल्द ही सभी शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article